एंडी मरे भी बाहर, वीनस विलियम्स अंतिम आठ में

Last Updated 23 Jan 2017 06:31:57 AM IST

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे जर्मनी के मिशा जेवरेव से चार सेट तक चले मुकाबले में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये जबकि 36 वर्षीय वीनस विलियम्स ने उम्र को धता बताकर महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.


विश्व के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे बाहर हुए.

विश्व में 50वीं रैंकिंग के जेवरेव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मरे को 7-5, 5-7, 6-2, 6-4 से हराकर साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में एक और उलटफेर को अंजाम दिया. मरे से पहले दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच भी शुरू में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे.

जेवरेव के सर्व और वॉली के दम पर दर्ज की गयी जीत से अब बाकी खिलाड़ियों के लिये मौके बन गये हैं क्योंकि क्वार्टर फाइनल से पहले ही पहले दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बाहर हो गये हैं. ग्रैंडस्लैम में फ्रेंच ओपन 2004 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. इसका फायदा रोजर फेडरर और राफेल नडाल को मिल सकता है जो लंबे समय से किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खिताब जीतने की कवायद में लगे हुए है.

\"\"जेवरेव को जीत के बाद भी विश्वास नहीं हो रहा था कि वह सबसे बड़ा उलटफेर करने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा, \'मैं सर्व और वॉली पर ध्यान दे रहा था. कुछ ऐसे भी अंक रहे जिनके बारे में मैं नहीं जानता कि मैंने उन्हें कैसे हासिल किया लेकिन किसी भी तरह से मैं जीत दर्ज करने में सफल रहा.\'

इस हार से मरे का आस्ट्रेलियाई ओपन में खिताब का सपना अधूरा ही रह गया. वह इस टूर्नामेंट में पांच बार फाइनल में पहुंचे लेकिन हर बार उन्हें उप विजेता बनकर ही लौटना पड़ा. इनमें से चार बार वह जोकोविच से हारे. वह 2003 में लेटिन हेविट के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन में इतनी जल्दी विदाई लेने वाले पहले शीर्ष वरीय खिलाड़ी भी हैं.

स्विट्जरलैंड के चौथे वरीय स्टैन वावरिका ने हालांकि चौथी बार आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. वर्ष 2014 के विजेता इस स्विस खिलाड़ी ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को टाईब्रेकर तक चले तीनों सेट में 7-6, 7-6, 7-6 से हराया.

महिलाओं के वर्ग में 36 वर्षीय वीनस ने जर्मन क्वालीफायर मोना बाथ्रेल को 6-3, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी. अगर वीनस अपना विजय अभियान जारी रखती हैं तो फाइनल में उन्हें अपनी छोटी बहन सेरेना से भिड़ना पड़ सकता है. वीनस ने कहा, \'ऐसा हो सकता है. हम दोनों को हालांकि वहां तक पहुंचने के लिये अभी कड़ी मेहनत करनी होगी.\'
अंतिम आठ में वीनस को रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा से भिड़ना होगा जिन्होंने हमवतन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 6-3, 6-3 से हराया. पावलिचेनकोवा पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment