डब्लूयटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में सानिया-हिंगिस फिर होंगी जोड़ीदार

Last Updated 27 Oct 2016 11:12:14 AM IST

सानिया मिर्जा और उनकी पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस एक बार फिर से एक साथ नजर आएंगी.


डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस

दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा और उनकी पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस वर्ष के आखिरी डब्लूयटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के लिए सिंगापुर में फिर से एक साथ नजर आएंगी.

भारतीय-स्विस जोड़ी ने अगस्त में रियो ओलंपिक के दौरान ही अलग होने का फैसला कर लिया था. सानिया और मार्टिना एक साथ जोड़ी बनाकर काफी सफल रही थीं और दोनों ने साथ में 41 मैच जीते और दुनिया की नंबर एक महिला युगल जोड़ी भी बनीं. वर्ष 2015 में इंडियन वेल्स में जोड़ी बनाने के बाद से उन्होंने एक साथ तीन ग्रैंड स्लैम सहित 11 डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किए.

सानिया-हिंगिस ने साथ में डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था जिसमें वर्ष की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी हिस्सा लेती हैं. दोनों को टूर्नामेंट में दूसरी सीड दी गई है जबकि फ्रांस की जोड़ी कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लोदेनोविच की जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है.

भारतीय खिलाड़ी हिंगिस से अलग होने के बाद वर्तमान में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ बतौर जोड़ीदार खेल रही हैं. वहीं ¨हगिस की नई जोड़ीदार अमेरिका की कोको वेंडेवेगे हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment