हॉकी: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया

Last Updated 23 Oct 2016 07:01:50 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने तीसरे मैच में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से मात दे दी.




चैम्पियंस ट्रॉफी में पाक को 3-2 से हराया
 
 
मलेशिया के कुआंटान में रविवार को भारत के लिए प्रदीप मोर ने 22वें, रुपिंदर पाल सिंह ने 43वें और रमनदीप सिंह ने मुकाबले के 44वें मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिलाई.
 
इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (सीनियर) ने 31वें और मोहम्मद इरफान (जूनियर) ने 39वें मिनट में दो गोल दागे.
 
भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, जिसका फायदा उठाकर पाकिस्तान ने पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. लेकिन भारतीय टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने प्रतिद्वंद्वी टीम के प्रयासों को लगातार दो बार असफल करते हुए उन्हें बढ़त लेने से रोक दिया.
 
मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने का भरसक प्रयास किया. हालांकि, भारत को सफलता दूसरे क्वार्टर में हासिल हुई और प्रदीप के गोल से भारत बढ़त बना ली.
 
जवाब में तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के अगले ही मिनट में मोहम्मद सीनियर ने गोल दागकर स्कोर 1-1 कर लिया.
 

पाकिस्तान ने मोहम्मद जूनियर की ओर से तीसरे क्वार्टर में ही किए गए गोल से भारत पर एक समय 2-1 से बढ़त भी बना ली.
 
भारतीय टीम ने पिछड़ने के बाद अपने खेल में सुधार किया और तेजी दिखाते हुए रुपिंदर और रमनदीप के दो गोलों की बदौलत 3-2 से बढ़त बनाई.
 
मैच का चौथा क्वार्टर हालांकि गोलरहित रहा और इसी स्कोर से भारत मैच अपने नाम करने में सफल रहा.
 
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment