रियो ओलंपिक 2016: पोलैंड के खिलाड़ी ने कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए पदक बेचा

Last Updated 26 Aug 2016 09:08:04 AM IST

रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पोलैंड के चक्का फेंक खिलाड़ी पिओत्र मालाचोवस्की ने कैंसर से पीड़ित तीन साल के एक बच्चे के इलाज के लिए इस हफ्ते अपना पदक नीलाम कर दिया.




(फाइल फोटो)

33 साल के विश्व चैंपियन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ओलेक नाम के इस लड़के की मां ने उन्हें एक पत्र भेजा था जिसे पढ़ने के बाद उन्होंने अपना पदक नीलाम करने का फैसला किया.

उसकी मां ने पत्र में लिखा था कि ओलेक पिछले दो साल से आंख के कैंसर से जूझ रहा है और न्यूयार्क में किया जाने वाला इलाज उसके लिए एकमात्र उम्मीद है.

मालाचोवस्की ने पहले नीलामी की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मैं रियो में स्वर्ण पदक के लिए खेला था. 

आज मैं सब से उससे भी कहीं ज्यादा अनमोल चीज के लिए लड़ने की अपील करता हूं.’

उन्होंने लिखा, ‘अगर आप मेरी मदद करेंगे तो मेरा रजत पदक ओलेक के लिए स्वर्ण से भी ज्यादा कीमती बन सकता है.’

चक्का फेंक खिलाड़ी ने बाद में पदक का खरीददार मिलने की बात कहते हुए लिखा, ‘मैं सफल रहा.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment