मेरे खिलाफ साजिश है: नरसिंह

Last Updated 24 Jul 2016 03:09:24 PM IST

डोप टेस्ट में नाकाम रहे पहलवान नरसिंह यादव ने कहा कि वह बेकसूर हैं और यह पूरा मामला उनके खिलाफ साजिश है.


पहलवान नरसिंह यादव
नरसिंह ने रविवार को कहा, ‘‘यह मेरे खिलाफ साजिश है. मैने कभी कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है.’’
     
भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी इसमें साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि नरसिंह का पाक साफ इतिहास रहा है और यह षडयंत्र है. महासंघ के सूत्रों ने कहा, ‘‘इसमें साजिश हुई है. नरसिंह का पाक साफ इतिहास रहा है. उसके खिलाफ साजिश हुई है.’’
     
नरसिंह के रियो ओलंपिक जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है जबकि सुशील कुमार भी नहीं जा सकेंगे. 
     
सूत्र ने कहा, ‘‘74 किलो वर्ग में नुमाइंदगी का फैसला बाद में लिया जायेगा लेकिन रियो में 74 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों के नाम भेजने की मियाद खत्म हो चुकी है.’’
    
पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह का रियो ओलंपिक के लिये चयन विवादित हालात में हुआ था क्योंकि ओलंपिक के दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी ठोकी थी. नरसिंह ने चूंकि विश्व चैम्पियनशिप के जरिये कोटा हासिल किया था डब्ल्यूएफआई और दिल्ली उच्च न्यायालय दोनों ने सुशील की मांग खारिज कर दी. नरसिंह को हालांकि इसके लिये लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment