तेंदुलकर ने रियो जाने वाले पहलवानों से मिलकर मनोबल बढ़ाया

Last Updated 24 May 2016 10:18:34 AM IST

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज यहां शहर के एक होटल में ओलंपिक जाने वाले भारतीय कुश्ती दल से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया.


तेंदुलकर ने पहलवानों का बढ़ाया मनोबल (फाइल फोटो)

योगेश्वर दत्त (पुरूष 65 किग्रा) और संदीप तोमर (57 किग्रा) को छोड़कर ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले सभी पहलवानों - नरसिंह यादव (पुरूष 74 किग्रा), विनेश फोगाट (महिला 48 किग्रा), बबीता कुमारी (महिला 53 किग्रा), साक्षी मलिक (महिला 58 किग्रा), रविंदर खत्री (ग्रीको रोमन 85 किग्रा) और हरदीप (ग्रीको रोमन 98 किग्रा) - ने इस महान बल्लेबाज से मुलाकात की.
     
यहां तक कि सभी तीन प्रारूपों के कोच इस मौके पर मौजूद थे, इनके साथ भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता और ओलंपिक जाने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा भी उपस्थित थे.
    
आईओए के सद्भावना दूत तेंदुलकर ने पहलवानी दल के साथ अपनी इस मुलाकात की कुछ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी डाली.

तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘रियो ओलंपिक 2016 के लिये तैयारी कर रहे अपने कुछ चैम्पियन एथलीटों से मिला. उनके अनुभव और सपने जानकर शानदार रहा.’

 

    


महिला कुश्ती टीम के कोच कुलदीप सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि तेंदुलकर के साथ दो घंटे की मुलाकात पहलवानों के लिये मनोवैज्ञानिक रूप से मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई.
    
कोच ने कहा, ‘हमारे पहलवान तेंदुलकर से मिलकर बहुत खुश थे. हमने साथ ही भोजन भी किया और फिर उन्होंने एथलीटों से

बातचीत कर रियो खेलों से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. उनसे बातचीत करना हमारे खिलाड़ियों के लिये मनोवैज्ञानिक रूप से मनोबल बढ़ाने वाला रहा.’
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment