भारत ने सैग खेलों में तैराकी में बटोरे सात स्वर्ण पदक

Last Updated 09 Feb 2016 09:01:45 PM IST

भारतीय तैराकों ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण पदक जीते.


SAG: भारत ने तैराकी में बटोरे सात GOLD (फाइल फोटो)

पिछले तीन दिनों में श्रीलंका मेजबान देश को टक्कर दे रहा था लेकिन आज पूरी तरह से भारतीयों का दबदबा रहा.

सौरभ सांगवेकर ने पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में तीन मिनट 58 . 84 सेकेंड के समय से खेलों के नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में वी मालविका ने चार मिनट 30 . 08 सेकेंड के नये मीट रिकार्ड के साथ सोने का तमगा जीता.

सजन प्रकाश ने पुरूषों के 200 मीटर बटरफ्लाई में दो मिनट 3.02 सेकेंड के रिकार्ड समय के साथ भारत को दिन का तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. इसके बाद दामिनी गौड़ा ने महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई में दो मिनट 21 . 12 सेकेंड के रिकार्ड के साथ जबकि पी एस मधु ने पुरूषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.86 सेकेंड के खेलों के नये रिकार्ड के साथ सोने के तमगे जीते.
महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक का स्वर्ण पदक श्रीलंका की किमिको रहीम ने जीता. उन्होंने 29.75 सेकेंड का खेलों का नया रिकार्ड बनाया.

भारत ने इसके अलावा पुरूष और महिला वर्ग दोनों में चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक जीते.

इसके अलावा भारत की तरफ से सजन प्रकाश : 400 मीटर फ्रीस्टाइल पुरूष :, शिवानी कटारिया : 400 मीटर फ्रीस्टाइल महिला :, एम अरविंद : 50 मीटर बैकस्ट्रोक पुरूष : और माणा पटेल : 550 मीटर बैकस्ट्रोक महिला : ने रजत पदक हासिल किये.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment