हाफ मैराथन में दौड़ी दिल्ली, बिरहानु लेगेसी और सिंथिया लीमो बने विजेता

Last Updated 29 Nov 2015 11:34:50 AM IST

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में इथियोपिया के बिरहानु लेगेसी ने पुरूष वर्ग और केन्या की सिंथिया लीमो ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया और पहली बार प्रतियोगिता के विजेता बने.




हाफ मैराथन में दौड़ी दिल्ली

लेगेसी ने अंतिम 200 मीटर की दूरी में दूसरे धावकों को पीछे छोड़ने के साथ अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 25 सेकेंड बेहतर किया.

उन्होंने दौड़ पूरी करने के लिए 59 मिनट 20 सेकेंड का समय लिया जो पिछले साल बने रिकॉर्ड से 14 सेकेंड ज्यादा है.

इथोपिया के ही मोजिनेट गेरेम्यो ने दूसरा जबकि इरीट्रिया के विश्व रिकॉर्ड धारक जेरसेने टाडिसी ने तीसरा स्थान हासिल किया. टाडिसी के आठ किलोमीटर की दूरी पर पहुंचने के साथ एक दूसरा धावक गलती से उनके जूते पर चढ़ गया जिससे उनकी दौड़ बाधित हुई.

महिला वर्ग में पहले दोनों स्थान केन्या की झोली में गए. लीमो के बाद हमवतन हेलाह किपरोप दूसरे और इथोपिया की गेनेट याल्यू तीसरे स्थान पर रहीं. लीमो और किपरोप के बीच क्षण भर का ही अंतर रहा. दोनों ने 1 घंटा 8 मिनट और 35 सेकेंड का बराबर समय लिया.

भारतीय धावकों में नीतेंद्र सिंह रावत ने पुरूष जबकि ललिता बाबर ने महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किए. रावत ने 1 घंटा चार मिनट 41 सेकेंड और ललिता ने 1 घंटा 10 मिनट 52 सेकेंड में दौड़ पूरी की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment