युकी, सोमदेव पुणे एटीपी चैलेंजर में खेलेंगे

Last Updated 07 Oct 2015 09:37:14 PM IST

डेविस कप खिलाड़ी युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन 24 से 31 अक्तूबर के बीच पुणे में होने वाले 50 हजार डालर इनामी केपीआईटी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे.


युकी भांबरी (फाइल फोटो)

युकी और सोमदेव के अलावा साकेत मयनेनी, रामकुमार रामनाथन, सनम सिंह और जूनियर विंबलडन युगल चैंपियन सुमित नागल भी उन भारतीयों में शामिल हैं जो इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे.

इंग्लैंड के जेम्स वार्ड, बेल्जियम के यानिक मर्टन्स और रूस के इवगेनी दोनोस्कोई सहित 25 देशों के शीर्ष और डेविस कप में भाग लेने वाले खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे.

टूर्नामेंट के विजेता को 7200 डालर और 80 एटीपी अंक जबकि उप विजेता को 4053 डालर और 55 एटीपी अंक मिलेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment