देश के नंबर दो एकल खिलाड़ी बने साकेत मिनैनी

Last Updated 05 Oct 2015 07:16:02 PM IST

साकेत मिनैनी को बेशक भारत के चेक गणराज्य के खिलाफ पिछले डेविस कप मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया हो.


साकेत मिनैनी

लेकिन सोमवार को जारी ताजा विश्व टेनिस रैंकिंग में 30 स्थान की लंबी छलांग लगाकर देश के नंबर दो एकल खिलाड़ी बन गये हैं.

मिनैनी 198 वें से 30 स्थान की छलांग लगाकर 168वें नंबर पर पहुंच गये हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग है. मिनैनी ने 2015 सत्र की शुरूआत 260वीं रैंकिंग से की थी और अब वह 168वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

मिनैनी ने स्टार खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को पीछे छोड़ा है जो छह स्थान गिरकर 176वें नंबर पर खिसक गये हैं.

यूकी भांबरी देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने हुये हैं. हालांकि उनकी रैंकिंग में दो स्थान की गिरावट आई है और वह इस समय 106वें स्थान पर खिसक गये हैं.

युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना एक स्थान उठकर 11वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि लिएंडर पेस एक स्थान गिरकर 36वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

महिला रैंकिंग में इस वर्ष अपना आठवां खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा का चोटी का स्थान बरकार है. उनके 10705 अंक हैं.

उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस 9675 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. रोड टू सिंगापुर रेस में सानिया और ¨हगिस का नंबर एक स्थान बना हुआ है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment