ओलंपिक 2024 की मेजबानी का दावेदार होगा लास एंजीलिस

Last Updated 02 Sep 2015 01:06:05 PM IST

अमेरिकी ओलंपिक समिति ने बोस्टन की जगह लास एंजीलिस को 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावेदार बनाया है जहां दो बार पहले भी ओलंपिक हो चुके हैं.


ओलंपिक 2024 का दावेदार होगा लास एंजीलिस

यूएसओसी के सीईओ स्काट ब्लैकमुन ने यह घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं लास एंजीलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं जो एक बार फिर अमेरिका की ओर से ओलंपिक की मेजबानी का दावेदार होगा.’

मेयर एरिक गार्सेटी ने कहा कि शहर 28 साल में पहली बार ओलंपिक के अमेरिका में आयोजन को लेकर तत्पर है. उन्होंने कहा, ‘यह शहर दुनिया का सबसे बड़ा मंच है और हम ओलंपिक की मेजबानी को आतुर हैं.’

लास एंजीलिस 1932 और 1984 में ओलंपिक का मेजबान रह चुका है.
   
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मेजबान की घोषणा सितंबर 2017 में करेगी. रोम, पेरिस, हैम्बर्ग और बुडापेस्ट भी दौड़ में हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment