फेडरर, मर्रे दूसरे दौर में, रिकार्ड 10 खिलाड़ियों ने छोड़ा कोर्ट

Last Updated 02 Sep 2015 12:12:56 PM IST

पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर और 2012 के विजेता एंडी र्मे अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.




रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

जबकि भीषण गर्मी के कारण रिकार्ड दस खिलाड़ियों ने पहले दौर में कोर्ट छोड़ दिया.
    
दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने अर्जेंटीना के 34वें नंबर के खिलाड़ी लियोनाडरे मायेर को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया. पिछले 45 साल में अमेरिकी ओपन में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बनने की कोशिश में जुटे 34 बरस के फेडरर ने 12 ऐस और 29 विनर लगाये.
 
अब उनका सामना बेल्जियम के स्टीव डार्सिस से होगा जिसे साइप्रस के माकरेस बगदातिस के रिटार्यड हर्ट होने से अगले दौर में प्रवेश मिला.
   
तीसरी वरीयता प्राप्त मर्रे ने आस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस को 7-5, 6-3, 4-6, 6-1 से हराया. अब उनका सामना फ्रांस के एड्रियन मनारिनो से होगा.
   
किर्गीयोस के डेविस कप साथी तनासी कोकिनाकिस भी फ्रांस के 12वीं वरीयता प्राप्त र्रिचड गास्केत के खिलाफ पांचवें सेट में रिटायर होने पर मजबूर हो गए. वह 4-6, 6-1, 4-6, 6-3, 2-0 से हार गए.

कजाखस्तान के अलेक्जेंडर नेउोवियेसोव ने भी आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट के खिलाफ कोर्ट छोड़ दिया. उस समय वह 0-6, 6-7, 0-1 से पीछे थे. हेविट का सामना अब हमवतन बर्नार्ड टोमिच से होगा जिसने बोस्निया के दामिर डी को 5-7, 7-6, 6-4, 6-3 से हराया.

पांचवीं वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका ने स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलेस को 7-5, 6-4, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. अब वह दक्षिण कोरियाई युवा चुंग हेयोन से खेलेंगे.
    
जापानी धुरंधर केइ निशिकोरि भले ही पहले दौर में हार गए लेकिन 19 बरस के योशिहितो निशिओका ने फ्रांसीसी क्वालीफायर पाल हेनरी मथियू को 6-4, 2-6, 6-7, 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
   
महिलाओं के ड्रा में छठी वरीयता प्राप्त लूसी सफारोवा उक्रेन की लेसिया सुरेंको से 4-6, 1-6 से हारकर बाहर हो गई. दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप को भी दूसरे दौर में जगह मिल गई जब उनकी कीवी प्रतिद्वंद्वी मारिना एराकोविच घुटने की चोट के कारण बाहर हो गई. उस समय हालेप 6-2, 3-0 से आगे थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment