ब्रिटिश तैराक एडम ने तोड़ा 50 मी.का विश्व रिकार्ड

Last Updated 05 Aug 2015 04:02:39 PM IST

ब्रिटेन के एडम पिटी ने विश्व तैराकी चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के कैमरन वेन डेर बर्ग का 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक वर्ग का विश्व रिकार्ड कुछ घंटे के अंतराल के बाद ही तोड़ दिया.




ब्रिटिश तैराक एडम ने तोड़ा 50 मी.का विश्व रिकार्ड

20 वर्षीय एडम ने विश्व चैंपियनशिप में शाम को हुये सेमीफाइनल्स में 50 मी.ब्रेस्टस्ट्रोक वर्ग में 26.42 सेकंड का समय निकालकर दक्षिण अफ्रीकी तैराक कैमरन का वह रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने सुबह ही बनाया था. कैमरन ने सुबह हीट में 26.62 सेकंड का नया रिकार्ड समय निकाला था जो विश्व रिकार्ड था.   

इससे पहले एडम ने सोमवार को 100 मीटर फाइनल रेस में कैमरन को हराकर विश्व खिताब अपने नाम किया था. एडम ने कहा‘‘ मुझे लगा था कि कुछ खास तो हुआ है लेकिन मैं आराम से अपनी रेस पूरी करता रहा. 50 मीटर ओलंपिक स्पर्धा नहीं है इसलिये मुझपर दबाव नहीं था. मेरे लिये यह आसान रेस थी.’’ एडम ने गत वर्ष अगस्त में बर्लिन में हुई यूरोपीय चैंपियनशिप में 50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में 26.62 सेकंड का समय निकाला था लेकिन विश्व तैराकी महासंघ(फिना) ने उस समय उनके समय में कुछ सुधार किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment