हमें भारत की बेटियों सानिया और सायना पर गर्व : मोदी

Last Updated 27 Apr 2015 06:34:03 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी सायना नेहवाल और टेनिस युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचीं सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए कहा कि देश को अपनी इन दोनों बेटियों पर गर्व है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मन की बात (फाइल फोटो)

उन्होंने साथ ही विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद कुछ लोगों द्वारा टीम की आलोचना करने को गलत बताया.

मोदी ने रेडियो पर अपने मासिक कार्यक्रम \'मन की बात\' में कहा, \'मुझे इस बात का गर्व होता है कि भारत की दो बेटियों ने देश के नाम को रोशन किया. एक बेटी सायना नेहवाल बैडमिंटन में दुनिया की नंबर एक बनी और दूसरी बेटी सानिया मिर्जा टेनिस युगल में नंबर एक बनी. दोनों को बधाई और देश की सारी बेटियों को भी बधाई. गर्व होता है अपनों के पुरुषार्थ और पराक्रम को लेकर के.\'

उन्होंने हालांकि विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टीम की आलोचना करने वालों को नसीहत दी. मोदी ने कहा, \'कभी- कभी हम आपा खो बैठते हैं. जब क्रिकेट का वर्ल्ड कप चल रहा था और सेमीफाइनल में हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए तो कुछ लोगों ने हमारे खिलाड़ियों के लिए जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया, जो व्यवहार किया, मेरे देशवासियों, ये अच्छा नहीं है.\'

मोदी ने कहा, \'ऐसा कैसा खेल हो जिसमें कभी पराजय ही न हो. अरे जय और पराजय तो जिंदगी के हिस्से होते हैं. अगर हमारे देश के खिलाड़ी कभी हार गए हैं तो संकट की घड़ी में हमें उनका हौसला बुलंद करना चाहिए. उनमें नया विश्वास पैदा करने का माहौल बनाना चाहिए.\'

उन्होंने कहा, \'मुझे विश्वास है कि आगे से हम पराजय से भी सीखेंगे और देश के सम्मान के साथ जो बातें जुड़ी हुई हैं, उनमें पल भर में ही संतुलन खो करके, क्रिया प्रतिक्रिया में नहीं उलझ जाएंगे.\'

विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की काफी खिंचाई हुई थी. विराट सेमीफाइनल में जल्दी आउट हो गए थे और इसके लिए अनुष्का को कसूरवार ठहराया गया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment