भारतीय फुटबाल संघ के अलबर्टो पर बैन

Last Updated 28 Nov 2014 05:13:42 PM IST

अखिल भारतीय फुटबाल संघ के सचिव अलबर्टो कोलाको पर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने रिश्वत के आरोप में तीन वर्ष का प्रतिबंध लगाया है.


फीफा

फीफा ने जारी अपने बयान में कहा है कि कोलाको ने वर्ष 2009 में मोहमेद बिन हम्माम की कार्यकारी समिति की सीट के लिये हुये चुनावों में रिश्वत ली थी. इन चुनावों में बिन हम्माम ने बहरीन के खलीफा शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा को 23-21 के करीबी अंतर से पराजित किया था.

हालांकि दोनों ही उम्मीदवारों पर वोट खरीदने के आरोप लगे थे.

फीफा ने बताया कि कोलाको उस समय भारत की ओर से चुनावों में हिस्सा लेने के लिये प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुये थे. मतदान कुआलालम्पुर में हुये थे और उनपर भ्रष्टाचार और रिश्वत के मामले में कई आरोप लगे थे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment