भारतीय हॉकी टीम ने श्रीलंका को 8-0 से हराया

Last Updated 21 Sep 2014 05:52:41 PM IST

ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पूल बी में श्रीलंका जैसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी को 8-0 से हराकर एशियाई खेलों में जीत के साथ आगाज किया.


हॉकी

चार साल पहले ग्वांग्झू में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम एशियाई खेलों में 16 साल बाद पीला तमगा जीतने के इरादे से उतरी है. चार क्वार्टर के नये प्रारूप में खेली जा रही स्पर्धा में भारतीयों ने पहले क्वार्टर में तीन, दूसरे में दो, तीसरे में एक और चौथे में दो गोल दागे.

भारत के लिये रूपिंदर ने तीन (12वां, 45वां और 46वां मिनट), रमनदीप सिंह (28वां और 59वां) ने दो जबकि निकिन थिमैया (छठा मिनट), वी आर रघुनाथ (13वां मिनट) और चिंग्लेनसाना सिंह (21वां मिनट) ने एक-एक गोल दागे.

पिछले महीने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और छठे ही मिनट में थिमैया ने पहला गोल दाग दिया. सर्कल के बाहर अनुभवी दानिश मुज्तबा से मिले पास पर उन्होंने यह गोल किया और श्रीलंकाई गोलकीपर एच टी कुमारा बगलें झांकते रह गए.





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment