बेहतर सुविधाओं से मिलेंगे अधिक पदक: सुशील कुमार

Last Updated 02 Sep 2014 09:44:04 PM IST

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने कहा कि अगर उभरते हुए पहलवानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तो भारत अधिक स्वर्ण पदक जीत सकता है.


ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)

सुशील ने मंगलवार को कहा कि अगर उभरते हुए पहलवानों को विशेषकर गांवों में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तो भारत शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चीन से अधिक स्वर्ण पदक जीत सकता है.

गाजियाबाद के सादरपुर गांव में छठे बलदेव दंगल महोत्सव के समापन समारोह के दौरान सुशील ने कहा, \'\'सरकार अगर कभी गांवों में कुश्ती को बढ़ावा देने पर विचार करती तो भारत चीन से अधिक स्वर्ण पदक जीत सकता था.\'\'

बीजिंग 2008 ओलंपिक खेलों में कांस्य और लंदन 2012 खेलों में रजत पदक जीतने वाले सुशील ने कहा कि युवाओं को अधिक सहयोग और आधुनिक ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत है जिससे कि वह खेल से जुड़े रह सकें.

सुशील ने कहा, \'\'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश करने में सक्षम कई योग्य लड़के और लड़कियां शहरों में बेहद कम वेतन पर भी काम की तलाश में हैं. लेकिन अगर सरकार बेहतर ट्रेनिंग सुविधा मुहैया कराए तो युवा पहलवान भारत को अधिक गौरवान्वित कर सकते हैं.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment