एशियार्ड में स्वर्ण पदक जीतने के लिए स्टेमिना और तकनीक पर काम कर रही है विनेश

Last Updated 22 Aug 2014 06:40:22 PM IST

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि वह एशियाई खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपने स्टेमिना और तकनीक पर कड़ी मेहनत कर रही हैं.


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान विनेश फोगाट (फाइल फोटो)

विनेश ने शुक्रवार को कहा, \'\'मेरा लक्ष्य अगले महीने इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक है और इसके लिए मैं कड़ा अभ्यास कर रही हूं.\'\' 

ग्लास्गो से लौटने के कुछ दिन बाद से ही विनेश ने अपनी चचेरी बहन बबीता के साथ लखनऊ के साइ केंद्र में अभ्यास शुरू कर दिया है और 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक होने वाले एशियाई खेलों से पहले उनका एक बार भी घर जाने का इरादा नहीं है.

विनेश ने कहा, \'\'मैं एक दिन का बेक भी नहीं लेना चाहती और एशियाई खेलों से पहले अपने गांव नहीं जाना चाहती क्योंकि दो से तीन दिन का ब्रेक भी आपकी तैयारी को नुकसान पहुंचा सकता है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'मैं लखनऊ के साइ केंद्र में कोचों के मार्गदर्शन में अन्य खिलाड़ियों के साथ कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं. मेरा पूरा ध्यान अगले महीने होने वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पर है.\'\'

पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 48 किग्राफ्रीस्टाइल वर्ग का स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा के बलाली गांव की 19 वर्षीय विनेश ने कहा कि वह उन क्षेत्रों पर काम कर रही हैं जिनमें स्काटलैंड में टूर्नामेंट के दौरान वह पिछड़ रही थी.

विनेश ने खुलासा किया, \'\'मैं अपने स्टेमिना में सुधार पर काम कर रही हूं जो राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान परेशानी खड़ी कर रहा था. इसके अलावा मैं अपनी तकनीक पर भी ध्यान दे रही हूं.\'\'

अपनी बहनों गीता और बबिता से प्रेरित विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता.

विनेश आगामी प्रतियोगिता की चुनौती से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा का स्तर ओलंपिक से कम नहीं होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment