ग्लास्गो की सर्दी से परेशान जमैका का धावक

Last Updated 01 Aug 2014 07:43:58 PM IST

जमैका के फर्राटा धावक जेसन लीवरमोर ने कहा कि उन्हें स्काटलैंड काफी अच्छा लगा लेकिन उन्हें मौसम से निपटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


जमैका के फर्राटा धावक जेसन लीवरमोर (फाइल फोटो)

इससे पहले दिग्गज धावक उसेन बोल्ट के ग्लास्गो के हालात की कथित आलोचना को लेकर हुए विवाद के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में जमैका की टीम के धावक लीवरमोर ने कहा है कि वह ठंडे मौसम से दूर होने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते.

गुरुवार को 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद लीवरमोर ने कहा, ‘‘स्काटलैंड काफी ठंडा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है जैसे मैं फ्रीजर में बैठा हूं. मैं इस ठंड से बाहर निकलने और कैरेबिया लौटने तथा वहां के सूरज की गर्मी लेने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.’’

लीवरमोर ने खेल की आधिकारिक समाचार सेवा के लिए काम कर रहे पत्रकार के सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी.

लीवरमोर जब दौड़ में हिस्सा ले रहे थे तब ग्लास्गो में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था जबकि उसी समय जमैका के किंगस्टन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था.

जमैका के धावकों ने 200 मीटर के तीनों पदक अपने नाम किए. राशिद ड्वेयर ने स्वर्ण जबकि वारेन वेइर ने रजत पदक जीता.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment