सिंधू और कश्यप समेत पांच भारतीय क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 01 Aug 2014 05:28:30 PM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एकल मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (फाइल फोटो)

पीवी सिंधू, पारूपल्ली कश्यप, आरएमवी गुरूसाईदत्त, किदांबी श्रीकांत और पीसी तुलसी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर ग्लास्गो में 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

महिला एकल में स्टार खिलाड़ी सिंधू ने श्रीलंका की थिलिनी हेंदावेवा के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिर्फ 26 मिनट में 21-14, 21-14 से जीत दर्ज की.

पुरूष एकल में दिल्ली खेलों के कांस्य पदक विजेता कश्यप ने सिर्फ 24 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के जेफ थो को सीधे गेम में 21-7, 21-8 से हराया जबकि गुरूसाईदत्त ने 27 मिनट में कनाडा के एंड्रयू डिसूजा को 21-13, 21-9 से शिकस्त दी.

महिला एकल के एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में तुलसी ने कनाडा की रेशेल होडेरिच के खिलाफ 31 मिनट में 21-12, 21-7 से आसान जीत दर्ज की.

सिंधू क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की अन्ना रैनकिन से भिड़ेगी जबकि दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कश्यम को अंतिम आठ के मुकाबले में दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी डेरेन ल्यू से भिड़ना है. पूर्व में दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल रहे ल्यू ने कश्यप को दो बार हराया है लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 2013 में डेनमार्क ओपन में खेला गया मुकाबला भारतीय खिलाड़ी ने जीता था. तब मलेशिया के ल्यू मैच के बीच से हट गए थे.

गुरूसाईदत्त को दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीय मलेशिया के चोंग वेई फेंग का सामना करना है. यह भारतीय खिलाड़ी अब तक मलेशियाई खिलाड़ी को हराने में नाकाम रहा है.

तुलसी को दुनिया की 33वें नंबर की खिलाड़ी जिंग यी टी का सामना करना है जिसके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी को दो बार शिकस्त झेलनी पड़ी है.

अन्य भारतीयों में श्रीकांत भी श्रीलंका के निलुका करूणारत्ने पर कड़े मुकाबले में 20-22, 21-16, 21-12 की जीत के साथ अंतिम आठ में पहुंचे. श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में डेरेक वोंग से भिडेंगे.
    
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की गत चैम्पियन महिला युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. इस जोड़ी ने 41 मिनट चले मुकाबले में ही टियान टेंग और रेनुगा वीरन की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 18-21, 21-10, 21-6 से हराया.

प्रणव चोपड़ा और अक्षय दिवालकर की पुरूष युगल जोड़ी को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा. मलेशिया के वी कियोंग टेन और वेई शेम गोह ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 21-14 से हराया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment