एशियाड और रियो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद : योगेश्वर

Last Updated 01 Aug 2014 04:51:42 AM IST

20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने एशियाड और रियो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई.


20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त (फाइल फोटो)

राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रसन्न स्वर्ण पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने बृहस्पतिवार को कहा कि रियो ओलंपिक 2016 की तैयारी सही दिशा में जा रही है और उम्मीद है कि पहलवान इस कामयाबी को दोहरायेंगे.

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर ने पुरूषों के 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीतने के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगा था कि मुकाबला कठिन होगा लेकिन आज मेरा दिन था. मैं अच्छी तैयारी के साथ आया था और भारतीय पहलवानों के इस शानदार प्रदर्शन का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है. भारतीय कुश्ती के ये सुनहरे दिन हैं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ रियो ओलंपिक 2016 हमारा लक्ष्य है और हम सही दिशा में बढ रहे हैं. मेरे और सुशील कुमार समेत सभी पहलवान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उम्मीद है कि ओलंपिक और एशियाड में भी इसे दोहरायेंगे.’’

महिला वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता बबीता कुमारी ने कहा ,‘‘मेरा लक्ष्य सिर्फ स्वर्ण जीतना था. मैने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 51 किलो में रजत जीता था और इस बार हर हाल में स्वर्ण जीतना चाहती थी.’’

उसने कहा कि इस उपलब्धि ने उसकी बहन गीता की गैर मौजूदगी की भरपाई कर दी जो चोट के कारण नहीं आ सकी.

उसने कहा ,‘‘ मैने मुकाबले से पहले गीता से बात की और उसने कहा कि मुझे सोना जीतकर लौटना है. मैने उसकी और परिवार की इच्छा पूरी कर दी.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment