CWG 2014 : मुक्केबाजी में मनदीप जीते, प्रवीण हारे

Last Updated 26 Jul 2014 05:27:57 AM IST

भारत की राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में मिश्रित शुरूआत रही जब प्रतिभावान मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने जीत दर्ज की लेकिन प्रवीण कुमार को शिकस्त का सामना करना पड़ा.


ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में मुक्केबाजी में मनदीप जीते, प्रवीण हारे. (फाइल फोटो)

मनदीप ने पुरूष वेल्टर वेट (69 किग्रा) के राउंड आफ 32 में मोजांबिक के अगस्तो मथुले को हराया.

प्रवीण को हालांकि पुरूषों के सुपर हैवीवेट वर्ग (91 किग्रासे अधिक) के प्री क्वार्टर फाइनल में स्काटलैंड के रोस हेंडरसन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.

मथुले के खिलाफ जांगड़ा शुरू से हावी रहे. विरोधी के पास उनके हुक और अपरकट का कोई जवाब नहीं था. जांगड़ा ने एक बार विरोधी को नाकआउट भी किया.

जांगड़ा को पहले और तीसरे दौर में तीनों जजों से परफेक्ट 10 अंक मिले जबकि दूसरे दौर में उन्हें 29 अंक मिले. वह अगले दौर में जमैका के केस्टीना डेविड से भिड़ेंगे.

दूसरी तरफ 91 किग्रासे अधिक वर्ग में प्रवीण के पास हेंडरसन का कोई जवाब नहीं था.

स्थानीय दर्शकों की मौजूदगी में हेंडरसन ने दमदार शुरूआत की और भारतीय मुक्केबाज को कई जोरदार घूसे मारे.

हेंडरसन को पहले दो दौर में तीनों जजों ने परफेक्ट 10 अंक दिए जबकि तीसरे दौर में उन्होंने 29 अंक जुटाए. भारतीय मुक्केबाज को तीनों दौर में 28, 27 और 27 अंक मिले.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment