दोबारा ब्राजील के कोच बने डुंगा

Last Updated 22 Jul 2014 11:29:37 PM IST

डुंगा ने खिलाड़ी के रूप में ब्राजील के लिए विश्व कप जीता और अब देश ने उन्हें कोच के रूप में ट्राफी जीतने का दूसरा मौका दिया है.


दोबारा ब्राजील के कोच बने डुंगा (फाइल फोटो)

ब्राजील फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) ने 50 वर्षीय डुंगा को टीम का नया कोच नियुक्त किया है.

इसी महीने विश्व कप में लुइस फिलिप स्कोलारी के मार्गदर्शन वाली टीम के शर्मसार होने के बाद महासंघ ने यह फैसला किया है. टीम सेमीफाइनल मे जर्मनी से 1-7 से हार गई थी.

डुंगा इससे पहले 2006 से 2010 तक ब्राजील के कोच रहे लेकिन विश्व कप में टीम की विफलता का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था.

डुंगा के मार्गदर्शन में 2007 में ब्राजील ने कोपा अमेरिका कप और 2009 में कनफेडरेशन कप जीता लेकिन टीम विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में हार गई जिसके बाद उन्हें हटाकर कालरेस अल्बटरे परेरा को टीम का कोच बनाया गया था.

डुंगा ने कोच पद स्वीकार करने के बाद कहा, \'\'फुटबाल बदल गया है. यह प्रत्येक दिन और प्रत्येक लम्हा बदल रहा है. हमें योजना बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारना होगा.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment