सिंधू, कश्यप और गुरूसाईदत्त एशिया चैम्पियनशिप में जीते

Last Updated 23 Apr 2014 05:10:37 PM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पारूपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरूसाईदत्त की एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की.


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (फाइल फोटो)

सिंधू, कश्यप और गुरूसाईदत्त ने कोरिया के गिमचियोन में 2,00,000 डालर इनामी एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत करते हुआ पहले दौर में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए.

सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले किदाम्बी श्रीकांत हालांकि पुरूष एकल के पहले दौर में 32 मिनट में चीन के अनुभवी लिन डैन से 7-21, 14-21 से हार गए.

दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को हांगकांग की च्युंग नगान यी से महिला एकल के पहले दौर में कड़ी टक्कर मिली लेकिन भारतीय खिलाड़ी एक घंटे में 21-15, 15-21, 21-18 से जीत दर्ज करने में सफल रही.

सिंधू अगले दौर में जापान की एरिको हिरोसी से भिड़ेंगी जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं.

दूसरी तरफ पुरूष एकल में कश्यप ने मलेशिया के गोह सून हुआत को 35 मिनट में 21-14, 21-17 से हराया जबकि गुरूसाईदत्त ने कड़े मुकाबले में थाईलैंड के पेत्रादाब कोसित को 44 मिनट में 22-20, 23-21 से शिकस्त दी.

दूसरे दौर में कश्यप ताइपे के सू जेन हाओ जबकि गुरूसाईदत्त भी ताइपे के ही वांग जू वेई से भिड़ेंगे.

पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी को मलेशिया के लाउ जुआन शेन और हेग नील्सन वेई कीट के हाथों 21-16, 13-21, 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment