लखनऊ में सौ साल बाद हुई पोलो की वापसी

Last Updated 12 Dec 2012 12:47:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी में तकरीबन सौ बरस बाद पोलो की वापसी हुई.


सौ साल बाद हुई पोलो की वापसी

अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजे अवध पोलो सीजन  के उद्घाटन मुकाबले में इंडियन मिलिट्री एकेडमी की शानदार जीत के साथ एक सदी बाद रईसों के खेल पोलो का सिलसिला फिर चल पड़ा.

सूर्य कमान और लखनऊ रेस कोर्स की कोशिशों के बाद लखनऊ में पोलो का मुकाबला खेला गया.

चमचमाती धूप में लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में आईएमए देहरादून तथा आर्मी सर्विस कोर बेंगलुरू के मध्य खेले गये मैच में आईएमए ने एएससी को 5-1 से परास्त कर दिया.

बताया जाता है कि लखनऊ में पिछली बार पोलो का कोई मुकाबला वर्ष 1912 में खेला गया था.

आईएमए देहरादून की टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाये रखा और पहले चक्र में उसने रवि राठौर तथा नवीन के एक-एक गोल की मदद से 3-0 की बढ़त ले ली.

दूसरे चक्र में समीर के गोल से एएससी ने वापसी की लेकिन तीसरे चक्र में राठौर ने घोड़ों की टापों के शोर के बीच दो शानदार गोल दागकर आईएमए की 5-1 से जीत पक्की कर दी.

अवध पोलो सीजन के इस पहले मुकाबले को देखने के लिये दर्शकों में खासी उत्सुकता दिखायी दी.

इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कई खिलाड़ी शामिल हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment