अफरीदी के जाल में फंसा आस्ट्रेलिया, पाक की ज&

Last Updated 23 Apr 2009 02:15:39 PM IST


दुबई। शाहिद अफरीदी ने आस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी के सामने कमजोरी उजागर करते हुए पाकिस्तान को दुबई स्टेडियम में खेले गये पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां 35 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से जीत दिलायी। लेग स्पिनर अफरीदी ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिये। उन्हें आफ स्पिनर सईद अजमल का भी पूरा सहयोग मिला जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट लिये और आस्ट्रेलिया को 168 रन पर ढेर कर दिया। उसकी तरफ से जेम्स होप्स 48, ब्राड हैडिन 40 और शेन वाटसन 40 ही टिककर खेल पाये। पाकिस्तान ने इसके जवाब में 44.। ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से कामरान अकमल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली जबकि मिसबाह उल अक 30 ने अंत तक क्रीज पर टिके रहकर टीम की जीत सुनिश्चित की। इनके अलावा शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक ने 24.24 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से बेन हिल्फेनहास और होप्स ने दो-दो विकेट लिये। बल्लेबाजी के दौरान इन दोनों ने दसवें विकेट के लिये 46 रन की रिकार्ड साझेदारी की थी। आस्ट्रेलिया का स्कोर 19वें ओवर तक एक विकेट पर 95 रन था। इसके बाद उसने 27 रन के अंदर आठ विकेट गंवाये। बल्लेबाज नव निर्मित दुबई स्टेडियम में अफरीदी और अजमल के सामने आयाराम गयाराम साबित हुए। आस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी शान मार्श 16 और हैडिन ने उमर गुल और शोएब अख्तर का आसानी से सामना किया। मार्श के रन आउट होने से पहले इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 41 रन जोड़े। वाटसन ने इसके बाद हैडिन के साथ दूसरे विकेट के लिये 54 रन जोड़े। इसके बाद तो लगातार विकेट गिरते रहे। अफरीदी ने हैडिन को अपने चौथे ओवर में आउट करके साझेदारी तोड़ी। हैडिन ने 52 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। वाटसन अपनी 47 गेंद की पारी में खतरनाक दिख रहे थे जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है। अफरीदी ने उन्हें बोल्ड करके पाकिस्तानी खेमे में खुशी ला दी। इस बीच अजमल ने कप्तान माइकल क्लार्क को विकेट के पीछे कैच करवाया। पिछले साल जुलाई में अंतिम एकदिवसीय मैच खेलने के बाद टीम में वापसी करने वाले एंड्रयू साइमंड्स को अफरीदी ने गुगली पर आउट करके अपना तीसरा शिकार बनाया। वह केवल दो रन बना पाये। अफरीदी ने इसके बाद कैलम फर्गुसन नाथन ब्रैकन और स्टुअर्ट क्लार्क को आउट किया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर पांच विकेट था जो उन्होंने 2004 में बर्मिघम में कीनिया के खिलाफ किया था। होप्स ने अपनी 46 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment