आतंकियों,घुसपैठियों पर नजर रखेगा उपग्रह

Last Updated 08 Apr 2009 08:12:57 PM IST


बेंगलूर। भारत आगामी 20 अप्रैल को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से एक खुफिया उपग्रह छोड़ेगा जो चौबीसों घंटे देश की सीमाओं पर नजर रखेगा तथा घुसपैठ और आतंकवाद रोधी अभियानों में सरकार की मदद करेगा। 300 किलोग्राम वजनी इस रेडार इमेजिंग उपग्रह को इसाइल ने तैयार किया है और यह स्वदेशी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन से छोडा जाएगा। पृथ्वी से 550 किलोमीटर दूर स्थित यह सुदूर संवेदी विकसित उपग्रह सभी मौसम में काम करने में सक्षम है। उपग्रह में एक संश्लेषित रेडार पेलोड है जो दिन रात और सभी प्रकार के मौसमों में तस्वीरें लेने में समर्थ है। भारतीय उपग्रहों में यह क्षमता नहीं है। इस अभियान की संवेदनशीलता के मद्देनजर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस मिशन के बारे में चुप्पी साधे हुए है और इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे रहा। इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस उपग्रह की विशेषता सभी प्रकार के मौसम में काम करने की क्षमता है। उन्होंने कहा प्राथमिक तौर पर इसका इस्तेमाल रक्षा और निगरानी जैसे कार्यों के लिए किया जाएगा। उपग्रह का इस्तेमाल आपदा प्रबंधन और तूफान बाढ़ और कृषि से जुड़े क्रियाकलापों के प्रबंधन के लिए किया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment