भारत के एकसाथ 104 उपग्रह प्रक्षेपित करने से ‘स्तब्ध’ था अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का संभावित प्रभारी

Last Updated 01 Mar 2017 10:42:37 AM IST

अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए सहित देश की सभी खुफिया एजेंसियों के प्रभारी पद की दौड़ में शीर्ष प्रत्याशी ने कहा कि वह यह पढ़कर ‘स्तब्ध’ रह गये थे कि भारत ने गत महीने एक बार में 100 से ज्यादा उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया.


(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि अमेरिका इससे पिछड़ते हुये दिखाई देने का खतरा मोल नहीं ले सकता.

कोट्स ने कहा, ‘वे अलग-अलग कार्यों के साथ आकार में छोटे हो सकते हैं लेकिन एक रॉकेट इन्हें भेज सकता है, मुझे लगता है कि उसमें 104 प्लेटफार्म थे.’

कोट्स के नाम की अगर संसद से पुष्टि हो जाती है तो वह सीआईए समेत अमेरिका की सभी बड़ी खुफियां एजेंसियों के प्रभारी होंगे.

गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने 15 फरवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से एक रॉकेट पर रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया था.

 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment