शहरी इलाकों में पहली बार पाया गया ब्रह्मांडीय धूल

Last Updated 12 Dec 2016 03:58:21 PM IST

वैज्ञानिकों ने पहली बार विश्व के तीन प्रमुख शहरों के बाहरी हिस्सों में ब्रह्मांडीय धूल का पता लगाया है.


शहरी इलाकों में पहली बार पाया गया ब्रह्मांडीय धूल

ये धूल विश्व के तीन प्रमुख शहरों के बाहरी हिस्सों में पायी गयी है, इस नयी खोज से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार शुरआती दिनों में सौर प्रणाली का विकास हुआ था.

ब्रह्मांडीय धूल हमारी सौर प्रणाली के गठन के समय बचे हुए कणों से बने हैं, ये कण आकार में बहुत छोटे होते हैं, करीब 0.01 मिलीमीटर के, ये कण पृथ्वी के अरबों वर्ष पहले अस्तित्व में आने के बाद से ही इस पर गिर रहे हैं. 
 
कणों के रासायनिक और खनिज तत्वों के विश्लेषण से वैज्ञानिक को यह पता लगाने में मदद मिल सकती है कि किस प्रकार सौर प्रणाली का विकास हुआ था, इस अध्ययन का प्रकाशन जियोलॉजी जर्नल में हुआ है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment