रोबोट बनाने के लिए अमेरिकी टीम को नासा का पुरस्कार

Last Updated 04 Oct 2016 12:58:54 PM IST

दुर्गम क्षेत्रों से नमूनों को पुन: प्राप्त कर सकने वाला रोबोट तैयार करने के लिए अमेरिका की एक टीम ने नासा का 7.5 लाख डॉलर का पुरस्कार जीता है.


(फाइल फोटो)

यह रोबोट भविष्य में मंगल जैसे ग्रहों की सतहों के अन्वेषण में अंतरिक्ष एजेंसी की मदद कर सकती है.रोबोटिक्स प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में ‘वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी माउंटेनियर्स ऑफ मॉर्गनटाउन’ ने नासा के सैंपल रिटर्न रोबोट चैलेंज की पांच साल की अवधि में अब तक की सबसे बड़ी राशि के पुरस्कार को अपने नाम किया.

नासा के शताब्दी चुनौती कार्यक्रम (सेंटेनिअल चैलेंजेज प्रोग्राम) के तहत आयोजित कराए गए सैंपल रिटर्न रोबोट चैलेंज का उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए उपयोगी रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी और धरती पर जीवन को लाभ पहुंचा सकने वाले व्यापक अनुप्रयोगों में नवोन्मेष को बढ़ावा देना है.

इस समारोह में प्रौद्योगिकी प्रेमी नागरिकों, उद्यमियों, शिक्षकों और छात्रों ने एक मंच पर उन रोबोटों का प्रदर्शन किया, जो बिना मानवीय नियंतण्रके, एक तय समय में एक व्यापक एवं विविधता पूर्ण स्थान से भूविज्ञानी नमूनों का पता लगा सकते हैं और उन्हें एकत्र कर सकते हैं.

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment