नासा ने मंगल पर खनिज का पता लगाया

Last Updated 25 Jun 2016 10:39:09 AM IST

नासा के क्यूरियोसिटी अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह के चट्टान के नमूनों में एक अप्रत्याशित खनिज का पता लगाया है.


(फाइल फोटो)

इससे ऐसा लगता है कि ग्रह के उद्भव के दौरान वहां बहुत ही विस्फोटक ज्वालामुखी रहे होंगे.

मंगल ग्रह का पता लगाने के लिए भेजा गया अंतरिक्षयान गेल क्रेटर पर पहुंचने के बाद अगस्त, 2012 से अवसादी चट्टानों का पता लगा रहा है.

पिछले वर्ष जुलाई में रोवर ने ‘बकस्कीन’ नामक स्थान पर चट्टानों से निकले पाउडर को इकट्ठा किया था.

रोवर पर मौजूद एक्स-रे उपकरण से पाउडर के विश्लेषण में खनिजों की पहचान हुई और वैज्ञानिकों ने उल्लेखनीय मात्रा में सिलिका खनिज ट्राइडिमाइट का पता लगाया.

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ट्राइडिमाइट का संबंध सिलिका से जुड़े ज्वालामुखी से है, जिसके बारे में पृथ्वी पर जानकारी है लेकिन मंगल पर इसकी उपलब्धता के बारे में नहीं सोचा गया था.

ट्राइडिमाइट की खोज के बाद वैज्ञानिकों को मंगल पर ज्वालामुखी के इतिहास के बारे में फिर से सोचना पड़ सकता है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment