सौर ऊर्जा संचालित सोलर इमपल्स ने अटलांटिक के ऊपर उड़ना आरंभ किया

Last Updated 21 Jun 2016 11:01:38 AM IST

सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया का सफर तय करने के लिए निकले सोलर इमपल्स-2 विमान ने पश्चिमी अटलांटिक के ऊपर से उड़ना आरंभ कर दिया है.


(फाइल फोटो)

विमान ने सोमवार को भारतीय समयानुसार में दिन में 12 बजे न्यूयॉर्क जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे से उड़ान भरी. इसके पायलट स्विस नागरिक बर्तरांद्र पिकार्ड हैं जो इस विमान की उड़ान में 90 घंटे का समय बिता सकते हैं. विमान थोड़े समय के लिए अटलांटिक के ऊपर से गुजरेगा.

पिकार्ड ने कहा, ‘जेएफके से मैंने पहली बार उड़ान भरी है.’ भारतीय समयानुसार विमान आज सुबह सात बजे कनाडा के नोवा स्कोटिया के निकट था.

 

पिकार्ड ने एक ब्लॉग में कहा कि उन्होंने विमान से ‘स्ट्राबरी मून’ का अनुभव किया. यह विमान कार से भी हल्का है. यह अलग अलग चरणों में कुल 35,400 किलोमीटर का सफर तय करेगा. 

इसे पिकार्ड के अलावा स्विस कारोबारी आंद्रे बोर्सबर्ग भी उड़ा रहे हैं. दोनों बारी बारी से विमान को उड़ाते हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment