कुछ और वर्षों तक क्रियाशील रहेगा मंगलयान: इसरो

Last Updated 24 Apr 2016 04:07:57 PM IST

इसरो ने मंगल मिशन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा काम कर रहा है और यह कुछ और वर्षों तक काम करता रहेगा.


फाइल फोटो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने मंगल मिशन की सफलता का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि प्रारंभ में एैसा माना जा रहा था कि मंगलयान की आयु छह महीने है लेकिन यह बहुत अच्छा काम कर रहा है और यह कुछ और वर्षों तक काम करता रहेगा.
        
भारत ने सितंबर 2014 में मंगलयान का प्रक्षेपण किया था. पहली बार में मंगल पर सफलतापूर्वक मंगलयान भेजने वाला भारत पहला देश है.

किरण कुमार ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर नौवें एयर चीफ मार्शल एल एम खी मेमोरियल में कहा कि 2014 में भेजे गये इस यान से अब भी जानकारियां मिल रही है.

मंगलयान अच्छी तरह से काम कर रहा है और आगामी कई वर्षों तक ऐसा करता रहेगा. हालांकि कुछ दिन के लिए इससे संपर्क टूट गया था जिसके बाद एैसा प्रतीत हो रहा था कि अब यह कुछ माह तक ही काम कर पाएगा.
        
उन्होंने कहा कि मंगलयान के नियंत्रक इस यान के ईंधन के इस्तेमाल पर नियांण की कोशिश कर रहे हैं. अगला ग्रहण 2017 में जनवरी से लगेगा और यह लंबे समय तक होगा. इसरो इस वर्ष जून में उन्नत श्रेणी के प्रक्षेपण यान का परीक्षण करेगा जो की धरती के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने में सक्षम होगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment