सूक्ष्म तत्वों को उत्कीण करने के लिए ‘बबल पेन’ का अविष्कार

Last Updated 27 Jan 2016 03:23:38 PM IST

वैज्ञानिकों ने एक नया ‘बबल पेन’ बनाया है जो कि किसी सतह पर सूक्ष्म तत्वों को उत्कीर्ण के लिए सूक्ष्म बुलबुलों का इस्तेमाल करता है.


फाइल फोटो

इस आविष्कार से छोटी मशीनें, आप्टिकल कंप्यूटर व सौलर पैनल जैसे अनेक उपकरणों के विश्वनिर्माण में मदद मिल सकती है.
  
सूक्ष्म तत्वों की आस्तियों व संचालन को बरकरार रखते हुए उनके साथ काम करना कठिन होता है.
 
किसी अध:स्तर पर सामग्री को उकेरने या रखेन की मौजूदा लेखन पण्रालियां किसी स्थान विशेष पर सूक्ष्म तत्वों (नैनोपार्टिक्ल) को सटीक ढंग से रखने में सक्ष्म नहीं हैं.

कॉकरेल स्कूल आफ इंजीनियरिंग (टेक्सास विश्वविद्यालय, आस्टिन) के अनुसंधान कर्ताओं ने उक्त तत्वों के इस्तेमाल तथा किसी जगह विशेष पर उन्हें बिना कोई नुकसान पहुंचाए रखने का तरीका खोजा है. ‘बबल पेन’ के जरिए इन सूक्ष्म तत्वकों को विभिन्न आकारों, आकृतियों व दूसरी के हिसाब से जल्दी जल्दी व्यवस्थित किया जा सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment