चीन ने प्रक्षेपित किया नया संचार उपग्रह

Last Updated 05 Nov 2015 07:11:25 PM IST

चीन ने एक नए संचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर दिया इसका इस्तेमाल रेडियो, टीवी और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए किया जाएगा.




चीन ने प्रक्षेपित किया संचार उपग्रह

‘चाइनासैट2सी’ उपग्रह को दक्षिणी पश्चिमी शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया, इसे ‘लॉन्ग मार्च-3बी’ वाहक रॉकेट के जरिए ले जाया गया. 

शिन्हुआ की खबर के अनुसार, यह उपग्रह देश के रेडियो स्टेशनों, टीवी स्टेशनों, रेडियो प्रसारण केंद्रों और केबल नेटवर्क के लिए रेडियो, टीवी प्रसारण एवं ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करवाएगा. 
 
इस उपग्रह को चाइना सेटेलाइट कम्यूनिकेशन्स को. लि. के स्वामित्व वाली ‘चाइना अकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी’ ने विकसित किया है. 
 
यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 216वां अभियान है, इस श्रृंखला को ‘चाइना एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन’ ने विकसित किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment