अल्कोहल रिलीज करता धूमकेतु ‘लवजॉय’

Last Updated 26 Oct 2015 01:42:43 PM IST

वैज्ञानिकों ने पाया है कि धूमकेतु ‘लवजॉय’ अंतरिक्ष में हर सेकेंड करीब 500 बोतल शराब की मात्रा के बराबर अल्कोहल रिलीज कर अपने नाम को सार्थक कर रहा है.




फाइल फोटो

शोधकर्ताओं ने कहा कि इस खोज से पहली बार किसी धूमकेतु पर इथाइल अल्कोहल का पता लगा है.

गौरतलब है कि अल्कोहल युक्त पेय में इथाइल अल्कोहल ही होता है.
 
अनुसंधान के नतीजों से इस तथ्य को और बल मिलता है कि धूमकेतु जीवन की उत्पत्ति के लिए जरूरी जटिल जैविक अणुओं के स्रोत रहे होंगे.

फ्रांस स्थित पेरिस वैधशाला के निकोलस बाइवर ने कहा ‘हमने पाया कि धूमकेतु ‘लवजॉय’ अपनी चरम सक्रियता के दौरान अंतरिक्ष में हर सेकेंड करीब 500 बोतल शराब की मात्रा के बराबर अल्कोहल रिलीज करता है.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment