पैडलका का अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड

Last Updated 14 Sep 2015 06:20:49 AM IST

रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पैडलका ने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा वक्त बिताने का रिकॉर्ड बनाया है.




पैडलका का अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड

पांच बार अंतरिक्ष में गए पैडलका ने कुल 879 दिन वहां बिताए हैं जो कि पिछले रिकॉर्ड से दो महीने ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के ही सर्गेई क्रिकालेव के नाम था.

पैडलका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सोयूज के जरिए शनिवार को कजा़खस्तान में उतरे. अपने पांचवें मिशन में पैडलका 168 दिन अंतरिक्ष में रहे.

उनके साथ डेनमार्क के आंद्रेस मोगेनसन और कजा़खस्तान के एडिन एमबेतोव भी सोयूज टीएमए-16एम कोरिए सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे.

मोगेनसन और एमबेतोव 10 दिन अंतरिक्ष में रहे और वे अंतरिक्ष में जाने वाले अपने देशों के पहले नागरिक हैं.

रूस का एक सोयूज यान दो सितंबर को वॉल्कोव के अलावा ऐमबेतोव और मोगेनसन को लेकर आईएसएस के लिए रवाना हुआ. यह अंतरिक्ष के इतिहास में 500वीं मानवीय उड़ान थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment