जीसैट-6 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया

Last Updated 07 Sep 2015 08:45:19 PM IST

इसरो ने देश के नए संचार उपग्रह जीसैट-6 को अपनी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया.


जीसैट-6 सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि जीसैट-6 को 83 डिग्री पूर्व स्थित अपनी कक्षा में स्थापित किया गया और इसे इनसैट-4ए, जीसैट-12, जीसैट-10 और आईआरएनएसएस-1 सी के साथ कर दिया गया.

इसरो ने स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन से लैस जीएसएलवी डी-6 रॉकेट के जरिए जीसैट-6 का 27 अगस्त को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष स्थल से सफल प्रक्षेपण किया था, प्रक्षेपण के बाद इसरो ने उपग्रह को सफलतापूर्वक अपनी कक्षा तक पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी की और इसके एंटेना को सफलतापूर्वक लगा दिया. 
 
इसरो द्वारा निर्मित जीसैट-6 भारत का जीसैट श्रृंखला में 25 वां भूस्थैतिक संचार उपग्रह है, यह एस बैंड में पांच ‘स्पॉट बीम’ के जरिए संचार मुहैया करता है और इसके सी बैंड में एक राष्ट्रीय बीम सामरिक उपयोगकर्ताओं के लिए है. 
 
इस उपग्रह की एक खास विशेषता इसका छह मीटर व्यास का एंटेना है, इसरो द्वारा तैयार किया गया यह सबसे बड़ा एंटेना है, इसरो के मुताबिक इस उपग्रह का जीवनकाल नौ साल का है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment