नासा के अंतरिक्ष यान ने प्लूटो के हार्ट में जमे हुए मैदान का पता लगाया

Last Updated 20 Jul 2015 04:30:16 PM IST

नासा के न्यू होराइजन अंतरिक्षयान ने प्लूटो के ‘हार्ट’ (यानी हृदयाआकृति जैसे क्षेत्र) में गड्ढा विहीन विशाल मैदान का पता लगाया है


फाईल फोटो

यह करीब10 करोड़ साल से भी कम पुराना जान पड़ता है और संभवत: अब भी भूगर्भीय प्रक्रिया से उसका रूप बदल रहा है.
     
यह जमा हुआ क्षेत्र प्लूटो के बर्फीले पहाड़ के उत्तर में है जो हार्ट के मध्य से थोड़ा बाये हैं. हृदय जैसी इस आकृति हार्ट को टोमबाग क्षेत्र भी कहा जाता है.
     
कैलीफोर्निया में नासा रिसर्च सेंटर के न्यू होराइजंस जियोलोजी, जियोफिजीक्स एंड इमेजिंग टीम के नेता जेफ मूरे ने कहा, ‘इस स्थलाकृति की व्याख्या करना आसान नहीं है.’
     
यह आकषर्क बर्फीला मैदान धरती पर उस जमीन से मिलता जुलता है जिसमें छोटी छोटी दरारे हैं. उसका नाम पृथ्वी के पहले कृत्रिम उपग्रह ‘स्पुतनिक प्लेननम’ के नाम पर स्पुतनिक मैदान रखा गया है.
    
नासा ने कहा कि उसमें अनियिमत आकार के खंडों में टूटी हुई सतह है जो 20 किलोमीटर में फैला और ये छिछली द्रोणिका के रूप में जान पड़ती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment