Video: वैज्ञानिकों ने बनाया पानी और बैक्टीरिया से चलने वाला इंजन

Last Updated 01 Jul 2015 07:44:35 PM IST

वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया यह अनोखा इंजन जिसमें ईधन के रूप में पानी और बैक्टीरिया का प्रयोग होगा.


पानी और बैक्टीरिया से चलने वाला इंजन

भविष्य में पानी से वाहन चलने का सपना सच होता नजर आ रहा है और इस सपने को सच करेगा कोलंबिया यूनिवर्सिटी के बायोइंजिनियर्स द्वारा बनाया गया अनोखा इंजन, यह एक ऎसा इंजन है जिसमें ईधन के रूप में पानी और बैक्टीरिया काम में आता है, यह इंजन पानी और बैक्टीरिया से ही एनर्जी लेकर रन करता है, इस इंजन का उपयोग भविष्य में वाहनों समेत कई सारे इलेक्ट्रिक डिवाइसेज में किया जा सकेगा.

जर्नल नेचर कम्यूनिकेशंस में छपी खबर के मुताबिक यह इंजन पानी के वाष्पीकरण और बैक्टीरिया से एनर्जी लेता है, इंजन में भरे पानी में जब पानी तापामान के अनुसार वाष्प बनती है तो वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया उसमें मिल जाते हैं, इसके बाद वाष्प के संपर्क में आने पर बैक्टीरिया जब सिकुड़ते और फूलते हैं तो वाष्प के गीलेपन में बदलाव आते हैं इसी बदलाव के चलते इंजन घूमने लगता है.
 
पानी और बैक्टीरिया से चलने वाला इंजन बनाने वाली इंजिनियर्स की टीम को लीड करने वाले ऑज्गुर शाहीन का कहना है कि यह प्रोजेक्ट कई दशकों पहले शुरू किया गया था, लेकिन कामयाबी अब जाकर मिली है, फिलहाल यह इंजन अपने छोटे रूप में हैं जिसकी लंबाई 4 इंच से भी कम है, यह इंजन 1.8 माइक्रोवॉट्स की एनर्जी जनरेट करता है जिससें एक एलईडी बल्ब और छोटी कार चलाई जा सकती है, माना जा रहा है कि भविष्य में इस इंजन की क्षमता को बढ़ाकर इसें वाहनों और कई इलेक्ट्रिक डिवाइसेज में काम में लिया जा सकता है.
 
देखिए वीडियो...



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment