बिजली से चलने वाला उपग्रह बनाएगा चीन

Last Updated 15 Jun 2015 07:50:08 PM IST

चीन साल 2020 में बिजली से संचालित संचार उपग्रह भेजने की योजना बना रहा है.


बिजली से चलने वाला उपग्रह बनाएगा चीन

इससे उपग्रह का वजन बेहद कम हो जाएगा और उसके प्रक्षेपण की लागत भी घट जाएगी, दरअसल चीन की नजर इलेक्ट्रिक प्रपल्शन उपग्रहों के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय बाजार पर है जहां अमेरिका, रूस, यूरोप और जापान पहले ही प्रवेश कर चुके हैं, भविष्य में सुदूर अंतरिक्ष में जाने वाले मानवयुक्त मिशनों के लिए इलेक्ट्रिक प्रपल्शन तकनीक को बेहद अहम माना जा रहा है.

चीन की ‘एकेडमी ऑफ स्पेस टैक्नोलॉजी’ (सीएएसटी) में संचार उपग्रह विभाग के डिप्टी चीफ डिजाइनर वांग मिन के हवाले से ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि यह उपग्रह चीन और पड़ोसी देशों को ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया करेगा, बिजली संचालित यानि इलेक्ट्रिक प्रपल्शन अत्याधुनिक अंतरिक्ष तकनीकों में शामिल है जिसके माध्यम से मानव को सुदूर अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है. 
 
यह तकनीक दूसरे ईधनों की तुलना में सस्ती पड़ती है, इसमें परंपरागत ईधन की तुलना में एक दहाई ईधन की जरूरत पड़ती है और उपग्रह के जीवनकाल को 20 साल तक बढ़ाया जा सकता है, वांग ने कहा, ‘इससे उपग्रह का वजन बहुत कम हो जाएगा और एक रॉकेट के जरिए दो उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में भेजे जा सकेंगे, या फिर उपग्रह को भेजने के लिए सस्ते और छोटे रॉकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, 
इससे प्रक्षेपण की लागत में भी भारी कमी आएगी.’ 
 
चीन फिलहाल हाइब्रिड प्रपल्शन संचार उपग्रह पर काम कर रहा है और उसकी योजना अगले साल के अंत तक इसे प्रक्षेपित करने की है, चीन द्वारा विकसित इलेक्ट्रिक रस्टर पांच किलोवाट तक बिजली पैदा कर सकते हैं और 2020 के अंत तक उसकी योजना 50 किलोवाट क्षमता के इलेक्ट्रिक रस्टर विकसित करने की है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment