अंतरिक्ष स्टेशन में लेजर लगाओ

Last Updated 21 Apr 2015 10:36:52 AM IST

विशेषज्ञों के एक समूह ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को लेजर से सुसज्जित करने की राय दी है.


अंतरिक्ष में 3000 टन कचरा (फाइल फोटो)

लेजर 100 किलोमीटर की दूरी तक एक सेंटीमीटर के अंतरिक्ष कचरे को भी मार गिराने में सक्षम होगा. अंतरिक्ष में 3000 टन कचरा होने का अनुमान है.

टोक्टो के रिकन शोध संस्थान के विशेषज्ञों ने अंतरिक्ष अंतरिक्ष स्टेशन में लेजर लगाने की सलाह दी है.

इस लेजर की बदौलत 62 मील (100 किलोमीटर) की दूरी तक अंतरिक्ष कचरे को मार गिराया जा सकता है. अंतरिक्ष कचरे को इस तरह निशाना बनया जाएगा कि यह अंतरिक्ष कचरे को पृवी की ओर धकेले.

पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण की सीमा में आने पर यह अंतरिक्ष कचरा जल कर नष्ट हो जाएगा. वर्ष 2007 में चीन के एंटी मिसाइल टेस्ट के कारण अंतरिक्ष में 1.5 लाख कचरे के हिस्से मौजूद हैं. चीन के इस टेस्ट के कारण अंतरिक्ष में कचरा अधिक फैला है.

इसी तरह वर्ष 2009 में साइबेरिया के ऊपर अमेरिका की कम्युनिकेशन सैटलाइट और रूस के सैनिक प्रोब में टक्कर होने के कारण भी अधिक अंतरिक्ष कचरा फैला था. अंतरिक्ष कचरे के कारण सैटलाइट व अंतरिक्ष यानों को नुकसान पहुंचने की आशंका रहती है. लेजर से अंतरिक्ष कचरे को निशाना बनाया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment