नासा के अंतरिक्ष यान ने मंगल के पूरे किये 1000 चक्कर

Last Updated 11 Apr 2015 05:29:10 PM IST

नासा का मंगल के रहस्यों का पता लगाने के लिए अंतरिक्ष यान मेवेन ने 1000 चक्कर पूरे किये.


नासा के यान ने मंगल के पूरे किये 1000 चक्कर

अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नासा का लाल ग्रह यानी मंगल के रहस्यों का पता लगाने के महाअभियान का पहला चरण पूरा हो गया है, पिछले साल 16 नवंबर को शुरू हुए महाअभियान की आरंभिक रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर कुछ अहम रहस्यों से परदा उठने की उम्मीद है, लाल ग्रह के रहस्यों का खुलासा करने के लिए भेजे गये अंतरिक्ष यान मेवेन ने अबतक लाल ग्रह के 1000 चक्कर लगा लिये हैं.

नासा ने अपने इस महत्वाकांक्षी अभियान को नाम दिया है, मार्स एटमोसफेयर एंड वोलेटाइल इवेल्यूशन प्रोव, यानी मेवेन प्रोव और इसी के आधार पर इस उपग्रह का नाम भी पडा है मेवेन, इस ऑपरेशन में लगे प्रमुख वैज्ञानिक ब्रूस जेकोस्की के अनुसार, लाल ग्रह के अभियान में लगे अंतरिक्ष यान व उपकरण अच्छा काम कर रहे हैं और वे लाल ग्रह के उपरी वायुमंडल की संरचना व तत्वों की तस्वीर लेना चाह रहे हैं, उहोंने कहा है कि हम इसके स्वभाव व गैस को होने वाले नुकसान को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.
 
फिलहाल अमेरिकी अंतरिक्ष यान मेवेन मंगल ग्रह से अधिकतम 6500 किमी और निकटम 130 किमी की दूरी से उसके चारों ओर परिक्रमा कर रहा है, नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि मेवेन ने अबतक शानदार परिणाम दिया है, अमेरिकी वैज्ञानिकों को अपने मंगलयान से यह उम्मीद लगाये हैं कि वह मंगल ग्रह के इतिहास और वर्तमान के बारे में कौन सी अहम जानकारियां उन्हें मुहैया कराता है. 
 
इस मंगलयान का एक मुख्य लक्ष्य है अंतरिक्ष में गैसों को होने वाले नुकसान का पता लगाना, जो मंगल ग्रह के वातावरण के बदलाव के अहम कारण हैं, मेवेन मंगल के उपरी, मध्यम व निचले वायुमंडल को समझने में मदद करेगा, ताकि इसके रहस्यों को समझा जा सके, मेवेन को 18 नवंबर 2013 को फ्लोरिडा से लांच किया गया था, 21 सितंबर 2014 को यह अंतरिक्ष यान सफलता पूर्वक मंगल की कक्षा में स्थापित हो गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment