नए इंजन की मदद से 39 दिनों में मंगल पर पहुंच सकता है मानव

Last Updated 06 Apr 2015 12:24:52 PM IST

अमेरिकी कंपनी एक ऐसे युगांतरकारी इंजन का विकास कर रही है जिससे मानव को केवल 39 दिनों में मंगल पर भेजा जा सकता है.


मंगल पर पहुंच सकता है मानव (फाइल फोटो)

नासा ने इसके लिए कंपनी को एक करोड़ डॉलर का अनुदान दिया है. टेक्सास के वेबस्टर में स्थित ‘ऐड एस्ट्रा रॉकेट कंपनी वस्मिर इंजन का विकास करेगी जिसमें प्रणोदक के रूप में आवेशित गैस प्लाज्मा का इस्तेमाल किया जाएगा.
     
कंपनी के सीईओ फ्रैंकलिन चांग डियाज ने कहा, ‘आपने पहले कभी ऐसा रॉकेट नहीं देखा होगा. यह एक प्लाज्मा रॉकेट है. वस्मिर रॉकेट का इस्तेमाल प्रक्षेपण के लिए नहीं किया जाता. इसका इस्तेमाल वहां पहले से मौजूद चीजों के लिए किया जाता है जिसे हम ‘इन स्पेस प्रोपल्शन’ कहते हैं.’
     
चांग अतंरिक्षयात्री रह चुके हैं और सात अंतरिक्ष यान अभियानों में उड़ान भर चुके हैं.
     
यह इंजन रेडियो तरंगों की मदद से प्लाज्मा को अत्यधिक तापमान पर गर्म कर काम करता है. इसके बाद मजबूत चुंबकीय क्षेत्र इस प्लाज्मा को इंजन के पीछे से बाहर निकालते हैं.
     
इसकी वजह से धक्का लगता है और तेज गति के साथ इंजन आगे बढ़ता है.
     
आरटी डॉट कॉम की खबर के अनुसार नासा इंजन को अंतरिक्ष में उड़ान भरने लायक बनाने के लिए कंपनी को तीन साल में एक करोड़ डॉलर देगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment