वैज्ञानिकों का मानवों व हाथियों के संघर्ष पर अध्ययन

Last Updated 20 Mar 2015 09:18:01 PM IST

भारत में हर साल हाथी व इंसान के बीच संघर्ष में 400 से अधिक लोग और 100 हाथी मारे जाते हैं.




मानवों व हाथियों के संघर्ष पर अध्ययन

शोधकर्ताओं ने मानव-वन्यजीवन के बीच संघर्ष की संभावना की भविष्यवाणी करने के लिए ‘भरोसेमंद’ नजरिया स्थापित करने का दावा किया है, यह लोगों और पशुओं के बीच सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने में मदद करेगा. 

वन्यजीव संरक्षण सोसाइटी के नेतृत्व में संरक्षण ट्रस्ट, अमेरिकी भूगर्भ सव्रेक्षण और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के साथ मिलकर किए गए शोध में विगत वर्षो में संघर्ष की घटनाओं का विश्लेषण किया गया है और उन तंत्रों का खुलासा किया जो हाथियों द्वारा फसलों पर हमला करने की पद्धतियों को प्रभावित करता है. 
 
शोधकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन का भारत पर ‘महत्वपूर्ण प्रभाव’ है, जहां 400 से अधिक लोग और लगभग 100 हाथी कथित तौर पर सालाना संघर्ष में मारे जाते हैं. 
 
डब्ल्यूसीएस, भारत के हाथी कार्यक्रम के प्रमुख और अग्रणी शोधकर्ता वरुण गोस्वामी ने कहा ‘मानव-वन्यजीवन संघर्ष को कम करना वन्यजीवन संरक्षण और मानव की खैरियत दोनों के लिए महत्वपूर्ण विषय है और इस तरह का संघर्ष क्यों हो रहा है उसकी भरोसेमंद समझ कारगर तरीके से उसे कम करने के लिए महत्वपूर्ण है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment