मंगल की परिक्रमा में मंगलयान के 100 दिन

Last Updated 13 Jan 2015 09:12:02 PM IST

दुनिया के विशिष्ट देशों के क्लब में शामिल करने वाले मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में 100 दिन पूरे कर लिए.


मंगल ग्रह में मंगलयान के 100 दिन
कुल 450 करोड रूपए लागत के मंगलयान को पांच नंबवर 2013 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी सी 25 राकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया था और उसने करीब दस महीने की यात्रा के बाद पिछले साल 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था, भारत पहले ही प्रयास में लाल ग्रह पर सफलतापूर्वक मिशन भेजने वाला दुनिया का पहला देश है.
 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का कहना है कि मंगलयान सामान्य ढंग से काम कर रहा है, इस उपग्रह के करीब छह महीने तक अपने मिशन में सक्रिय रहने की संभावना है, इस पर पांच वैज्ञानिक उपकरण लगे हैं जो मंगल के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर रहे हैं, मंगल की परिक्रमा करते हुए मंगलयान ने इस ग्रह की कई तस्वीरें भेजी हैं.
 
अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका 'टाइम' ने भारत के मंगलयान को साल 2014 के सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों में शामिल किया और देश के इस पहले अंतरग्रहीय मिशन को 'द सुपरमार्ट स्पेसक्राफ्ट' की संज्ञा दी.
 
मंगलयान के साथ कई दूसरे देशों के उपग्रह भी मंगल की परिक्रमा कर रहे हैं जबकि कुछ इस लाल ग्रह की जमीन पर खाक छान रहे हैं.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment