जापान में ड्रोन विमानों से ज्वालामुखी पर नज़र रखी जाएगी

Last Updated 17 Dec 2014 03:02:33 PM IST

जापान में ज्वालामुखी के फूटने संबंधी जानकारियां लेने के लिए चालक रहित ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा.


ड्रोन से ज्वालामुखी पर नज़र (फाइल फोटो)

ऐसे ड्रोन विमानों का डिज़ाइन जापान के सरकारी भूमि, बुनियादी ढांचा, परिवहन व पर्यटन मंत्रालय के समर्थन से एनरूट कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.

ये विमान ऐसे विशेष उपकरणों से लैस हैं जिनकी सहायता से ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों और राख के नमूने इकट्ठा किए जा सकते हैं. इस प्रकार मिली सामग्री का अध्ययन करने के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा ज्वालामुखियों के फूटने की अधिक सटीक ढंग से भविष्यवाणी की जा सकेगी.

इसके अलावा, ड्रोन विमानों पर ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे हैं जिनकी सहायता से ज़मीन की सतह का त्रि-आयामी नक्शा बनाना संभव होगा. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लापता हुए लोगों को खेजने के लिए भी ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया जा सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment