अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किया ‘ओरियन’ का सफल प्रक्षेपण

Last Updated 06 Dec 2014 04:31:15 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने मानव रहित मंगल मिशन ‘ओरियन’ का प्रक्षेपण किया.


नासा ने किया ‘ओरियन’ का सफल प्रक्षेपण

आने वाले सालों में मंगल जैसे अंतरिक्षीय गंतव्यों पर लोगों को ले जाने से पहले यह अहम परीक्षण उड़ान मानी जा रही है. 

‘यूनाइटेड लांच अलायंस डेल्टा फोर हेवी राकेट’ के जरिए मानवरहित अंतरिक्षयान ‘ओरियन’ ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी. 
 
‘ओरियन’ के कार्यक्रम प्रबंधक मार्क गेयेर ने कहा ‘यह देखना काफी सुखद था कि राकेट ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया, प्रक्षेपण स्थल के पास होकर, और राकेट यदि इतना बड़ा हो तो आप इसे महसूस कर सकते हैं.’ 
 
चंद्रमा से आगे इंसान को ले जाने के मकसद से यह किसी अमेरिकी अंतरिक्षयान की 40 सालों से ज्यादा समय में पहली उड़ान है, ये अंतरिक्षयान अपनी उड़ान में दो बार पृथ्वी के चक्कर लगाएगा और फिर कैलिफोर्निया के सैन डियागो के किनारे गिर जाएगा. 
 
नासा के प्रशासक चार्ल्स बोल्डेन ने प्रक्षेपण से पहले कहा ‘यह दुनिया के लिए, अंतरिक्ष को समझने और उसे प्यार करने वालों के लिए यह एक बड़ा दिन है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment