नासा ने टाली ‘ओरियन’ की उडान

Last Updated 05 Dec 2014 10:25:54 AM IST

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने तकनीकी दिक्कतों के कारण मंगल ग्रह पर भेजे जा रहे यान ‘ओरियन’ का प्रक्षेपण रद्द कर दिया है.


नासा

नासा के अनुसार गुरुवार को प्रक्षेपण के कई प्रयास किए गए लेकिन एक पोत के बहुत नजदीक आ जाने तेज हवा और तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे रद्द कर दिया गया है लेकिन चौबीस घंटों के भीतर फिर से प्रयास किया जायेगा.

प्रक्षेपण से पहले बताया गया था कि इस स्पेस कैप्सुल की मदद से मनुष्य का मंगल ग्रह पर जाना संभव हो सकता है. ओरायन नामक इस कैप्सुल का अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केप केनवेरल से प्रक्षेपित किया जाना था. इस स्पेस कैप्सुल से कई महत्वपूर्ण तकनीकों का परीक्षण किया जाना है.

ओरायन के विकास के साथ ही नासा ने एक शक्तिशाली नए राकेट का विकास किया है जो साल 2017 या 2018 में उडान भरेंगे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment