खुद को सही तरीके से स्थापित नहीं कर पाया प्रोब रोबोट

Last Updated 14 Nov 2014 09:13:42 PM IST

धूमकेतु की सतह पर उतरने के बाद रोबोट खुद को सही तरीके से स्थापित नहीं कर पाया जिससे वैज्ञानिक चिंतित हैं.


खुद को स्थापित नहीं कर सका प्रोब रोबोट

किसी धूमकेतु पर पहली बार प्रोब रोबोट उतार कर यूरोप ने इतिहास रच दिया है. 

यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ईएसए) ने बताया कि रेफ्रिजरेटर के आकार वाला प्रोब ‘फाइली’ पृथ्वी से 51 करोड़ किमी से अधिक दूरी पर स्थित 67पी-चुरयूमोव गेरासिमेन्को नामक धूमकेतु पर उतरा. 
 
अपने मूल यान रोसेटा से अलग होने के सात घंटे बाद जब फाइली धूमकेतु की सतह पर पहुंचा तो शुरुआती रेडियो संकेतों से पता चला कि उसने संभवत: खुद को वहां नर्म सतह पर स्थापित किया या धीरे से उठ कर फिर से उसने सतह को स्पर्श किया. 
 
फाइली के प्रबंधक स्टीफन उलामेक ने जर्मनी के फार्मस्टैड स्थित नियंत्रण कक्ष से बताया संभवत: ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ.
 
 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment